अपराध: भोपाल में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, आरोपियों की तलाश शुरू
भोपाल, 2 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रमुख इलाके महाराणा प्रताप नगर में शुक्रवार को दिनदहाड़े 5.25 लाख की लूट हो गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को मार्बल कारोबारी का बेटा अहमद रजा बैंक से रकम निकालकर दुकान जा रहा था। इसी दौरान महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र के कीलन देव चौराहे के पास दो बदमाशों ने उससे रकम लूट ली। उसके बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए।
लूट का शिकार हुए रजा के पिता की बात मानें तो उनका बेटा अपने एक साथी के साथ बैंक से रकम निकालकर लौट रहा था। मगर, रास्ते में उसका दोस्त अलग हो गया। उसके बाद यह लूट की वारदात हुई है। इसलिए, शक इस बात का है कि जो बेटे का दोस्त है, वह भी लुटेरों में शामिल हो सकता है।
लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और उसने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही आरोपियों की घेराबंदी के भी प्रयास जारी हैं।
राजधानी के पॉश इलाके में हुई इस लूट की वारदात को लेकर अपराधियों के बढ़ते हौसलों का खुलासा हो रहा है। रजा के पिता का कहना है कि लूट की वारदात की सूचना मिलते ही कुछ मिनट में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2024 3:55 PM IST