आपदा: नवी मुंबई में बहुमंजिला इमारत गिरी; दो लोग फंसे, 2 घायल और 50 बाल-बाल बचे ()

नवी मुंबई में बहुमंजिला इमारत गिरी; दो लोग फंसे, 2 घायल और 50 बाल-बाल बचे ()
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नवी मुंबई के बेलापुर में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। मलबे के नीचे दो लोग फंस गए।

नवी मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नवी मुंबई के बेलापुर में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। मलबे के नीचे दो लोग फंस गए।

वहीं दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 50 लोग सुरक्षित निकलने में सफल रहे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। घटना के समय शाहबाज गांव स्थित इंदिरा निवास भवन के निवासी अपने घरों में सो रहे थे।

उन्होंने कहा कि बचाव दल मलबे में फंसे दो लोगों को निकालने में जुटा था। अन्य सुरक्षित बचे लोगों को नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के आश्रय स्थल पहुंचाया गया है।

एक व्यक्ति ने बताया कि इमारत ढहने से कुछ मिनट पहले भूकंप, गड़गड़ाहट और घरेलू सामानों की खड़खड़ाहट से लोगों की नींद खुली। किसी आपदा की आशंका को देखते हुए ज्यादातर लोग अपना सब कुछ छोड़कर बाहर निकल आए। कुछ ही देर बाद पूरी इमारत ध्वस्त हो गई।

एनआरआई सागरी थाने, नवी मुंबई फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्हें बताया गया कि मलबे में दो व्यक्ति फंसे हुए हैं।

लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद दो लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनएमएमसी आयुक्त और नवी मुंबई पुलिस आयुक्त को इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2024 7:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story