राजनीति: 108 वर्ष की आयु में स्वामी शिवशंकर भारती का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

108 वर्ष की आयु में स्वामी शिवशंकर भारती का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
काशीवासियों के लिए भगवान विश्वनाथ का साक्षात स्वरूप माने जाने वाले स्वामी शिवशंकर भारती "चैतन्य" का रविवार को 108 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

वाराणसी, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। काशीवासियों के लिए भगवान विश्वनाथ का साक्षात स्वरूप माने जाने वाले स्वामी शिवशंकर भारती "चैतन्य" का रविवार को 108 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

लगभग 100 वर्षों से अनवरत भगवान विश्वनाथ की उपासना, साधना कर रहे भारती जी महाराज ने 20 वर्ष की आयु में ही संन्यास धर्म ग्रहण कर लिया था। वह प्रात: ढाई बजे से सायंकाल छह बजे तक भगवान विश्वनाथ के सानिध्य में रहते थे। गर्भगृह में बैठकर भगवान विश्वनाथ का अभिषेक करते रहते थे। लगभग आठ दशकों यह क्रम चलता रहा।

स्वामी शिवशंकर भारती के निधन पर दुुुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा,''भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुःखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ। वो मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे। उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है। संत श्री भारती जी महाराज के शिव स्वरूप में विलीन होने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शान्ति !''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 April 2024 8:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story