राजनीति: 10 साल में दिल्ली के साथ सिर्फ 'फ्रॉड' हुआ पवन खेड़ा

10 साल में दिल्ली के साथ सिर्फ फ्रॉड हुआ  पवन खेड़ा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को आप सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि 10 साल से दिल्ली के साथ सिर्फ फ्रॉड हुआ है।

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को आप सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि 10 साल से दिल्ली के साथ सिर्फ फ्रॉड हुआ है।

मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि अगर मैं आपको गुलाब जामुन खिलाने का वादा करूं और पानी का एक गिलास तक नहीं पूछूं तो यह फ्रॉड नहीं है तो क्या है। दिल्ली के साथ भी ऐसा ही हुआ है। यह लोग तो दिल्ली को लंदन-पेरिस बनाने की बात करते थे। आज दिल्ली की स्थिति क्या है, दिल्ली अच्छे से जान चुकी है।

पवन खेड़ा ने कहा कि 2013-2014 में जो दिल्ली के साथ होना शुरू हुआ - वह एक्ट ऑफ फ्रॉड था। यह डबल फ्रॉड था, जो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र में भाजपा की सरकार ने किया। आज दिल्ली में सड़कों और पार्किंग की हालत खराब है, नशे की बढ़ती लत, स्वास्थ्य की खस्ता हालत और बढ़ते प्रदूषण ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। यहां दाएं देखो तो 'शीश महल' और बाएं देखो तो 'राजमहल' दिखता है। वहीं अगर जवाबदेही मांगो तो आप-भाजपा के लोग एक-दूसरे की तरफ इशारा कर देते हैं। लेकिन अब दिल्ली और बर्दाश्त नहीं करेगी, इसलिए अब दिल्ली कांग्रेस की ओर देख रही है। दिल्ली की जरूरतों को कांग्रेस ही पूरा कर सकती है, यह बात हमने 15 साल के शासन में साबित करके दिखाया है। हमने अपनी गारंटियां हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी पूरी की हैं। दिल्ली के लिए कांग्रेस ने जो गारंटी दी है, उसे पूरा किया जाएगा।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 19 जनवरी से दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैंपेन शुरू करने पर उन्होंने कहा कि उनके कैंपेन का असर दिखेगा, लोगों में उत्साह है। जब राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली तो दिल्ली के लोगों के मन में भारी उत्साह था। लोकसभा चुनाव में भी आपने देखा कि इसका क्या प्रभाव पड़ा है। संविधान, दलितों, पिछड़ों को बचाने का संकल्प हम लोगों ने लिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jan 2025 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story