अंतरराष्ट्रीय: पाकिस्तान में राजनीतिक दलों के बीच झड़प में तीन की मौत, सात घायल
इस्लामाबाद, 12 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में दो राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दलों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि रविवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए) के कार्यकर्ताओं के बीच लरकाना जिले में सशस्त्र झड़प हुई।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिद्वंद्वियों के बीच तीखी बहस इतनी बिगड़ गई कि गोलीबारी शुरू हो गई, इसमें दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मारे गए और घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, इसमें एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए और इलाके में स्थिति नियंत्रण में है।
एक पुलिस अधिकारी सहित घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से दो की हालत गंभीर है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Feb 2024 4:42 PM IST