राजनीति: झारखंड की छठी विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर तक, स्टीफन बने प्रोटेम स्पीकर
रांची, 28 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड की नवगठित विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर तक आहूत किया जाएगा। इस सत्र के संचालन के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।
गुरुवार को राज्य के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की पहली बैठक की, जिसमें छठी विधानसभा का प्रथम सत्र आहूत करने और प्रोटेम स्पीकर के मनोनयन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
चार दिनों से इस सत्र के दौरान सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायकों को छठी झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद हेमंत सोरेन बतौर मुख्यमंत्री सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगे। अपनी पहली कैबिनेट में सीएम सोरेन ने कुल सात प्रस्तावों को मंजूरी दी। राज्य में पहले से चल रही ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत अब लाभार्थी महिलाओं को 1,000 के बदले 2,500 रुपए की राशि दिसंबर महीने से देने का पूर्व में पारित प्रस्ताव को लागू करने का निर्देश दिया गया है।
सीएम ने असम के चाय बगानों में कार्यरत झारखंड के लोगों की स्थिति के अध्ययन के लिए सर्वदलीय कमेटी गठित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। यह समिति झारखंड सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर उनकी बेहतरी के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
कैबिनेट ने झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से नियुक्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार करने का प्रस्ताव भी पारित किया।
केंद्र सरकार से झारखंड की बकाया राशि का भुगतान प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों का कोषांग गठित करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की स्वीकृति दी गई।
गुरुवार की शाम 4.10 पर सीएम की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा और शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह झारखंड मंत्रालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2024 7:43 PM IST