अपराध: बाराबंकी से फिर सामने आया धर्म परिवर्तन कराने का मामला, 9 लोग गिरफ्तार

बाराबंकी से फिर सामने आया धर्म परिवर्तन कराने का मामला, 9 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से धर्म परिवर्तन कराने का मामला फिर सामने आया है, इसमें 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एक समाजसेवी की शिकायत पर पुलिस ने एक गांव में छापा मारकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया है।

बाराबंकी, 8 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से धर्म परिवर्तन कराने का मामला फिर सामने आया है, इसमें 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एक समाजसेवी की शिकायत पर पुलिस ने एक गांव में छापा मारकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया है।

समाजसेवी ने पुलिस में शिकायत की थी कि बाराबंकी के एक गांव में धड़ल्ले से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने एक गांव में छापा मारा। छापेमारी के दौरान धर्म परिवर्तन करा रहे 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म की कई पुस्तकें भी बरामद की है।

बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन करा रहे लोग गरीब लोगों को बीमारी ठीक करने व चमत्कार का झांसा देकर ईसाई धर्म में कन्वर्ट कर रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि धर्म परिवर्तन करने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक गांव में छापा मारा। छापेमारी के दौरान इस कार्य में लिप्त 9 लोगों को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गौतमनपुरवा गांव का है। इस गांव में समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव के कुछ लोग गरीब लोगों को बीमारी ठीक करने और चमत्कार के नाम पर ईसाई धर्म में कन्वर्ट कर रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने गांव में छापा मारा। छापेमारी के दौरान गांव में स्थित मुन्नीलाल के घर पर काफी लोगों का जमावड़ा मिला। यहां पर गांव के कई लोग आए हुए थे।

धर्म परिवर्तन कर रहे लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने छह महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से ईसाई धर्म से जुड़ी कई पुस्तकें मिली हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में धर्म परिवर्तन की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान साक्ष्य के आधार पर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसको लेकर समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी ने बताया कि पिछले चार महीने से सूचना मिल रही थी कि इस गांव में ईसाई मिशनरी द्वारा गरीब दलित परिवारों को बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा है। काफी दिनों से हमलोग इन लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ये लोग मिल नहीं रहे थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2024 1:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story