अंतरराष्ट्रीय: वांग यी ने 79वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग से मुलाकात की
बीजिंग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने चीन की राजधानी पेइचिंग में 79वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग से मुलाकात की।
वांग यी ने फिलेमोन की चीन यात्रा का स्वागत किया और फिलेमोन को उनके कर्तव्यों के निर्वहन में सहायता प्रदान करने और संयुक्त राष्ट्र के साथ सहयोग को गहरा करने की इच्छा व्यक्त की।
वांग यी ने जोर देकर कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की महत्वपूर्ण अवधारणा, साथ ही "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण और तीन प्रमुख वैश्विक पहलों का प्रस्ताव रखा है। यह वैश्विक शासन और संयुक्त राष्ट्र के काम में चीन की भागीदारी के लिए मौलिक मार्गदर्शन प्रदान करता है और मानव जाति की आम चुनौतियों का समाधान करने में भी योगदान देता है।
उधर, फिलेमोन ने कहा कि चीन बहुपक्षवाद का पालन करता है, संयुक्त राष्ट्र पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, बातचीत के माध्यम से शांतिपूर्ण विवाद समाधान की वकालत करता है और विकासशील देशों को निस्वार्थ समर्थन प्रदान करता है। चीन अंतर्राष्ट्रीय मामलों में एक स्थिर और रचनात्मक शक्ति है।
बता दें कि दोनों पक्षों ने सुरक्षा परिषद सुधार जैसे मुद्दों पर भी गहन विचारों का आदान-प्रदान किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2024 1:25 PM GMT