राजनीति: केजरीवाल जेल में रहे तो 70 और बाहर रहे तो 65 विधानसभा सीट पर 'आप' जीतेगी डिप्टी मेयर

केजरीवाल जेल में रहे तो 70 और बाहर रहे तो 65 विधानसभा सीट पर आप जीतेगी  डिप्टी मेयर
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर एमसीडी के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर एमसीडी के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर रहते हैं तो पार्टी को 70 में से 70 सीटों पर जीत हासिल होगी। अगर वो जेल से बाहर रहते हैं तो 70 में 65 सीटों पर जीत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं। उनके जेल से बाहर आने से दिल्ली में एक अलग खुशी का माहौल है। अगर कोई ऐसा समझता है कि बीते 17 महीने दिल्ली के लिए बर्बाद हुए हैं तो ऐसा नहीं है। दिल्लीवासी विधानसभा चुनाव में इन 17 महीनों का बदला लेने जा रही है।

मोहम्मद इकबाल ने कहा कि विपक्षी साथियों को लगता है कि वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी चुनाव तक जेल में रखेंगे। मैं समझता हूं कि उनके बाहर आने से आम आदमी पार्टी 70 में से 65 विधानसभा सीटों पर जीत रही है। अगर अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर रहते हैं तो आप पार्टी को 70 में से 70 सीटों पर जीत हासिल होगी।

उन्होंने आगे कहा कि बड़े बुजुर्गों की दुआओं के साथ-साथ बच्चों का भी स्नेह अरविंद केजरीवाल के साथ है। उन्होंने ऐसा क्या गुनाह किया था ? केजरीवाल ने दिल्ली के हजारों बच्चों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर शिक्षा दी। वो एजुकेशन मॉडल ऐसा है कि मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली के अलावा किसी और राज्य में नहीं होगा।

मोहम्मद इकबाल ने आगे कहा कि वो सोच रहे थे कि मनीष सिसोदिया को जेल में डालकर एजुकेशन सिस्टम को जीरो कर देंगे। मगर मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी ने उनकी कमान बखूबी संभाली। इस दौरान दिल्ली का एजुकेशन सिस्टम बेहतर रहा। इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को जितना ही कमजोर करने की कोशिश की जाती है, वह उतना ही मजबूत होती है। पार्टी उतनी ही मजबूती के साथ आगे बढ़ती है। दिल्ली की जनता ने जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया का जोरदार स्वागत किया है, बड़ी संख्या में पार्टी दफ्तर पहुंचकर मनीष सिसोदिया को अपना आशीर्वाद दिया है। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। हम दिल्ली के बच्चों के लिए, दिल्ली की जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने और 9 मार्च 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 17 महीने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें दोनों मामलों में जमानत दे दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2024 12:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story