शिक्षा: बिहार में एसटीईटी का परिणाम जारी, 70 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी उत्तीर्ण

बिहार में एसटीईटी का परिणाम जारी, 70 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी उत्तीर्ण
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 'बिहार एसटीईटी-2024' का सोमवार को परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में कुल 70.25 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं।

पटना, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 'बिहार एसटीईटी-2024' का सोमवार को परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में कुल 70.25 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं।

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि पेपर एक यानी कक्षा 9वीं से 10वीं के शिक्षक के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा में कुल 73.77 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि, पेपर दो का पास प्रतिशत 64.44 प्रतिशत है। एसटीईटी पेपर-एक में 26,19,111 परीक्षार्थी बैठे, जिसमें 19,46,97 पास हुए। जबकि, पेपर-2 में 1,59,911 परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 1,03,50 पास हुए।

उन्होंने बताया कि पेपर एक 15 विषय और पेपर दो 29 विषयों के लिए हुई थी। बिहार बोर्ड एसटीईटी-2024 में कुल 5,96,931 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पेपर-1 की विभिन्न विषयों की परीक्षा में 3,59,489 तो सेकेंड पेपर की परीक्षा में 2,37,442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बिहार बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन 18 मई से 29 मई के बीच ऑनलाइन मोड में किया था। वहीं, सेकेंड पेपर की परीक्षा 11 जून से 20 जून के बीच हुई थी।

बिहार एसटीईटी अहर्ता परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) से राज्य में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं। यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story