गोल्फ़: क्षितिज नवीद कौल ने तीसरे दौर में दो शॉट की बढ़त बनाई; वरुण पारिख 63 के कोर्स रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंचे
पुणे, 8 नवंबर (आईएएनएस)। रात भर संयुक्त बढ़त पर रहे दिल्ली के क्षितिज नवीद कौल ने तीसरे दौर में चार अंडर 67 का मजबूत स्कोर बनाकर दो शॉट की बढ़त बनाते हुए पुणे के पूना क्लब गोल्फ कोर्स में खेले जा रहे 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के इवेंट पूना क्लब ओपन में कुल 16 अंडर 197 का स्कोर बनाया।
पिछले महीने पीजीटीआई में विजेता रहे अहमदाबाद के वरुण पारिख आठ अंडर 63 के कोर्स रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 14 अंडर 199 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग लीडर गुरुग्राम के वीर अहलावत ने त्रुटि रहित 66 के स्कोर के साथ 13 अंडर 200 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए। रात भर संयुक्त लीडर रहे चंडीगढ़ के करणदीप कोचर ने शुक्रवार को 70 का स्कोर बनाया, जिससे वह अहलावत के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक गए।
दिव्यांश दुबे (66) पुणे स्थित पेशेवरों में सर्वोच्च स्थान पर रहे, क्योंकि वे नौ-अंडर 204 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहे।
ओलंपियन और स्थानीय खिलाड़ी उदयन माने ने 70 का कार्ड जमा किया और चार-अंडर 209 के स्कोर के साथ 25वें स्थान पर रहे।
पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में वर्तमान में 49वें स्थान पर काबिज क्षितिज लगातार तीसरे दिन लीडरबोर्ड में शीर्ष पर बने रहे। 2019 में अपने रूकी सीज़न में पूना क्लब गोल्फ़ कोर्स में अपना पहला पेशेवर खिताब जीतने वाले क्षितिज ने कहा, "यह मेरे लिए लगभग एक बेहतरीन दिन था, सिवाय उन दो शॉर्ट पट के जिन्हें मैंने मिस किया। मेरा शॉर्ट-गेम शानदार था, खासकर चिपिंग। मैंने पूरे हफ़्ते कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं।''
26 वर्षीय वरुण पारीख (67-69-63), जो पीजीटीआई में दो बार विजेता रहे हैं और वर्तमान में पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में 17वें स्थान पर हैं, ने छह अन्य खिलाड़ियों (कपिल कुमार, समर्थ द्विवेदी, सी मुनियप्पा, चिक्कारंगप्पा एस, एस मदैया और विजय कुमार) के कोर्स रिकॉर्ड की बराबरी की और अपने नौवें स्थान से सात स्थान की छलांग लगाई, जिसका श्रेय उन्हें एक बोगी की कीमत पर मिली नौ बर्डी को जाता है। पारीख के राउंड में 10वें से 14वें तक लगातार पांच बर्डी शामिल थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2024 12:44 PM GMT