अपराध: मऊ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

मऊ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित
उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को घोसी रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है।

मऊ, 11 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को घोसी रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला मऊ के पुलिस अधीक्षक आदेश के अनुपालन में जिले के वांछित जिला बदर व इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी संयुक्त अभियान के क्रम में लखनऊ एसटीएफ और घोसी थाना पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को घोसी रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजीत उर्फ सिंटू के रूप में हुई है।

अधिकारी ने आगे बताया कि अजीत घोसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुनापार का निवासी है। अपराधी मुकदमा संख्या 93/2023, धारा 363, 366, 376(3), 368 आईपीसी व 16/17 पॉक्सो एक्ट में वांछित था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से पुलिस ने बलात्कार समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी के साथ गई एक नाबालिग लड़की को बचाया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बीते सोमवार को बताया था कि नाबालिग लड़की सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी से मिली थी। लड़की 27 फरवरी को समयपुर बादली से लापता हुई थी। आरोपी एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में वांछित था। समयपुर बादली थाने में 18 नवंबर 2024 को इस घटना के संबंध में केस दर्ज किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2025 9:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story