अपराध: बिहार पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
सहरसा, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक इनामी अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बीरगांव के पास पुलिस और दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की कार्रवाई में एक कुख्यात अपराधी अमित पासवान गोली लगने से घायल हो गया। अमित के दाएं कंधे में गोली लगी है।
उसके खिलाफ सहरसा, मधेपुरा समेत आसपास के अन्य जिलों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि जुम्मा पुल के पास दो अपराधी एक व्यक्ति से छीना-झपटी की घटना को अंजाम दे रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस टीम ने जब दोनों अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, तब वे पुलिस से भिड़ गए। इसके बाद पुलिस की गिरफ्त से छूटकर दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। मुठभेड़ में एक अपराधी को दाहिने कंधे पर गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
घायल अपराधी की पहचान सौर बाजार थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी अमित पासवान के रूप में की गई। घायल स्थिति में उसे इलाज के लिए सहरसा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, अपराधी कुख्यात अंतरजिला अपराधी है जो सहरसा एवं मधेपुरा जिला से लूट एवं हत्या के मामले में वांछित था। पासवान के खिलाफ सहरसा में 17, मधेपुरा में चार एवं सुपौल में एक मामला दर्ज है। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित रखा गया था। पुलिस ने इसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लूट के करीब 16 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2024 8:57 PM IST