अपराध: महादेव सट्टा ऐप मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, पुणे से 5 गिरफ्तार

महादेव सट्टा ऐप मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, पुणे से 5 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप गिरोह को पकड़ने की पुलिस की कार्रवाई जारी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एसीपी क्राइम संदीप मित्तल ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।

रायपुर, 4 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप गिरोह को पकड़ने की पुलिस की कार्रवाई जारी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एसीपी क्राइम संदीप मित्तल ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रायपुर की पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ लोग महाराष्ट्र के पुणे से सट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। इसके बाद हमने एक विशेष टीम बनाकर संबंधित स्थान के लिए उसे रवाना किया। जहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ये सट्टेबाज लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी करते थे। वो लोगों से महादेव सट्टा ऐप में पैसे इन्वेस्ट करा कर उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। फिर उसी अकाउंट से लाखों-करोड़ों का लेनदेन करते थे। पुलिस ने कहा कि उनके बैंक खातों को होल्ड करा दिया गया है।

संदीप मित्तल ने बताया कि इन सटोरियों के पास से 27 मोबाईल, 56 एटीएम कार्ड और लैपटॉप बरामद हुए हैं। इस मामले में अन्य दोषियों की तलाश जारी है।

बता दें, कुछ दिन पहले ही दुर्ग जिले से सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था। ये लोग हैदराबाद में बैठकर महादेव सट्टा ऐप का पैनल चला रहे थे।

पुलिस ने छापामारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, कार, सोने के जेवरात, एटीएम कार्ड समेत कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2024 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story