लोकसभा चुनाव 2024: एनडीए जा रही 400 पार, बौखलाहट में भारत विरोधी शक्तियों से हाथ मिला रही कांग्रेस और इंडी गठबंधन भाजपा
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर सत्ता पाने के लिए भारत विरोधी शक्तियों से हाथ मिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव अभियान आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे यह स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा और एनडीए गठबंधन 400 पार जा रही है।
भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि एनडीए गठबंधन की तय जीत को देखने के बाद इंडी गठबंधन और कांग्रेस में अजीब सी बौखलाहट है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन का तीन एजेंडा है, तुष्टिकरण करना, हिंदुओं से नफरत करना और सत्ता पाने के लिए भारत विरोधी शक्तियों से हाथ मिला लेना।
कर्नाटक में कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या मामले में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का इस्तीफा मांगते हुए भाटिया ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है। लेकिन, तुष्टिकरण के कारण मुख्यमंत्री जांच से पहले ही यह कह रहे हैं कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है। न्याय की बात करने वाली कांग्रेस आज अपने ही नेता को न्याय नहीं दे पा रही है और उनके साथ भी भाजपा ही खड़ी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके घर जाकर कहा कि उन्हें न्याय मिलेगा। जबकि, अभी तक वहां सोनिया गांधी, राहुल गांधी यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री भी नहीं गए हैं।
प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के बयान को याद दिलाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने पूछा कि आज वह कहां हैं? कर्नाटक में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और राज्य में जंगलराज आ चुका है। उन्होंने पूछा कि लड़की के पिता कांग्रेस के नेता भी हैं, उनकी सीबीआई जांच की मांग को भी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार क्यों नहीं मान रही है?
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी धर्म के आधार पर अपराधियों को सरंक्षण देते हैं, उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ वोट लेना है। उन्होंने कर्नाटक में हुई कई वारदातों और रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के घोषणापत्र एवं डीएमके नेताओं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बयान को तुष्टिकरण का पर्याय बताते हुए देश और संविधान का विरोधी करार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान दिए गए भाषण की विपक्षी नेताओं द्वारा आलोचना किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आईना दिखाने का काम किया है।
उन्होंने पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। पहले चरण में मतदान का प्रतिशत कम होने और विपक्ष के दावे को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाटिया ने दावा किया कि भाजपा ने पहले चरण से ही दमदार शुरुआत कर दी है। भाजपा अकेले 370 की बात कर रही है। लेकिन, कांग्रेस तो यह तक बता नहीं पा रही है कि उसकी कितनी सीटें आ रही है?
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 April 2024 8:43 AM GMT