राष्ट्रीय: अमृतसर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्‍यों को क‍िया गिरफ्तार, 5 पिस्तौल बरामद

अमृतसर  पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्‍यों को क‍िया गिरफ्तार, 5 पिस्तौल बरामद
पंजाब की अमृतसर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

अमृतसर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब की अमृतसर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवम, जशनदीप, नवदीप, और उज्ज्वल के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि ये युवक हत्या की साजिश रच रहे थे, लेकिन समय रहते पकड़े गए।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के अनुसार, शिवम उत्तराखंड का रहने वाला है, फिलहाल अमृतसर में रह रहा था। वह पहले इंदौर में भी पकड़ा जा चुका है, जहां मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया था। इन चारों युवकों पर पंजाब और अन्य राज्यों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 6 मामले हत्या के प्रयास से जुड़े हैं। इनके खिलाफ हत्या का प्रयास, हथियार रखने, और उगाही जैसे गंभीर आरोप हैं। ये युवक अपनी ताकत बढ़ाने और इलाके में दबदबा कायम करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे।

पुलिस ने खुलासा किया कि बरामद हथियार लखनऊ से लाए गए थे। पूछताछ में पता चला कि ये युवक एक अपराधी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। उसकी पहचान गुप्त रखी गई है। पुलिस इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और उम्मीद है कि जल्द और जानकारी सामने आएगी। भुल्लर ने कहा कि इनके तार पंजाब के बाहर अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन युवकों का आपराधिक इतिहास पुराना है। शिवम, जो इस गैंग का सरगना माना जा रहा है, पहले भी कई बार कानून के शिकंजे में आ चुका है। इनके पास भारी मात्रा में हथियार होने से साफ है कि ये बड़े अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क और हथियारों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस को और गिरफ्तारियों की उम्मीद है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story