स्वास्थ्य/चिकित्सा: प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप के तहत चयनित अंशुल करेंगे मक्का पर रिसर्च वर्क, पीएम मोदी को बताया किसान हितैषी

प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप के तहत चयनित अंशुल करेंगे मक्का पर रिसर्च वर्क, पीएम मोदी को बताया किसान हितैषी
राजस्थान के धौलपुर में रहने वाले अंशुल शर्मा का चयन प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप (पीएमआरएफ) के लिए हुआ है।

धौलपुर, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के धौलपुर में रहने वाले अंशुल शर्मा का चयन प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप (पीएमआरएफ) के लिए हुआ है।

वह राजकीय कृषि महाविद्यालय उदयपुर से पीएचडी एग्रोनॉमी के छात्र हैं। विश्वविद्यालय से फेलोशिप पाने वाले वह पहले छात्र हैं। यह फेलोशिप उन्हें 4 वर्ष के लिए दी गई है। इसके तहत उन्हें 38 लाख की राशि दी जाएगी। जिससे वह कृषि के क्षेत्र में अपने रिसर्च वर्क पर काम कर सकेंगे।

अंशुल शर्मा के पिता जगदीश प्रसाद पेशे से किसान हैं, उनके तीन बेटे हैं। बड़े बेटे चिकित्सा अधिकारी हैं और वर्तमान में सीएचसी पर तैनात हैं। दूसरे बेटे सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। अब अंशुल शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना में चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल है। अंशुल शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना में चयन होने पर उन्हें विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा शुभकामनाएं दी गई है।

प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप (पीएमआरएफ) के लिए चयनित अंशुल शर्मा ने बताया है कि हाल ही में प्रधानमंत्री डॉक्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत परिणाम आया था। इसमें मेरा चयन हुआ है। इस स्कीम के तहत मुझे चार साल तक 38 लाख की राशि मिलेगी। जिससे मैं अपने फिल्ड में रिसर्च करूंगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप (पीएमआरएफ) के तहत चयन हुआ है इसके पीछे मेरे परिवार और मेरे भाइयों का समर्थन है। इसके अलावा डॉ. अरविंद वर्मा के मार्गदर्शन में मेरा रिसर्च चल रहा है।

उन्होंने आगे कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उनके द्वारा चलाई जी रही इन योजनाओं का छात्रों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। छात्रों के लिए यह योजनाएं काफी आवश्यक होती हैं। प्रधानमंत्री मोदी किसानों की हित के लिए काफी सोचते हैं। मेरा रिसर्च वर्क मक्का फसल पर है। मैं दावा कर सकता हूं कि मेरा रिसर्च किसानों के लिए लाभकारी होगा। इस तरह की स्कीम छात्रों के लिए अति महत्वपूर्ण होती हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Dec 2024 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story