अपराध: मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब्त की दो करोड़ 37 लाख रुपये की ड्रग्स, चार आरोपी गिरफ्तार
मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो करोड़ 37 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की है। इसके साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल की कांदिवली यूनिट ने मलाड, मालवणी इलाके में कार्रवाई की है। उन्होंने इस कार्रवाई के दौरान चार ड्रग्स सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 594 ग्राम हेरोइन जब्त किया है। इस ड्रग्स की कीमत अंतराष्ट्रीय बजार में 2 करोड़ 37 लाख रुपये बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। मुंबई पुलिस अब ये पता लगाने में जुट गई है कि वह इस ड्रग्स को मुंबई में किसको सप्लाई करने वाले थे।
ज्ञात हो कि एंटी नारकोटिक्स सेल ने पिछले 10 महीनों में 3 हजार 10 किलो ड्रग्स को जब्त किया था, जिसकी अंतराष्ट्रीय बजार में कीमत 55 करोड़ रुपये के बीच बताई गई। इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल ने 68 मामले दर्ज किए और 146 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था।
इससे पहले अगस्त माह में गुजरात एटीएस ने महाराष्ट्र से 800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की थी। यह कार्रवाई सूरत में ड्रग फैक्ट्री के खुलासे के बाद की गई थी।
गुजरात एटीएस की टीम ने मुंबई के भिवंडी में एक फ्लैट से 792 किलो लिक्विड एमडी ड्रग्स बरामद की थी। ड्रग्स की कीमत 800 करोड़ रुपये बताई गई थी। आरोपियों में मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद आदिल शामिल थे, जो पहले स्मगलिंग में भी शामिल थे।
ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने अक्टूबर में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होना है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2024 8:25 PM IST