राजनीति: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले, राइजिंग राजस्थान के माध्यम से 35 से अधिक देश जुड़े हैं, केजरीवाल पर तंज कसा
जयपुर, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन बार चुनी हुई सरकार देश में है। उसके साथ-साथ राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। दोनों सरकारों की ताकत के साथ हमें बड़े लक्ष्य लेकर काम करना है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए बड़ा लक्ष्य होना चाहिए कि राजस्थान की दशा और दिशा जो रही है पिछली सरकार में जो स्थगित हो गई थी, उसको तेज गति से आगे बढ़ाना है। राजस्थान के नौजवानों के लिए एक ऐसा भविष्य हम तैयार करें कि हर हाथ के पास काम हो, हर घर में समृद्धि आए और उसके साथ साथ राजस्थान आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की कहानी, राजस्थान की क्षमता, राज्य के युवाओं की, यहां के किसानों की, यहां के एग्रो प्रोडक्ट्स की, यहां के टूरिज्म की, यहां के हर तरह के व्यापार की कहानी दुनिया के कोने-कोने में पहुंचनी जरूरी है। इस राइजिंग राजस्थान के माध्यम से 35 से अधिक देश जुड़े हैं। राजस्थान की कहानी, राजस्थान की क्षमता इन देशों तक पहुंची है। इसका एक ही लक्ष्य है हम राजस्थान को उस ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं जहां राजस्थान असली में है। वहां हम दिखाना चाहते हैं कि राजस्थान की काबिलियत इतनी जबरदस्त है। यहां आकर व्यापार करिए, यहां के लोगों के साथ रिश्ते और बढ़ाइए। राजस्थान भी आगे बढ़े और राजस्थान के साथ-साथ हमारा राष्ट्र भी आगे बढ़े यही हमारा मकसद है।
इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केजरीवाल के बारे में जब मैं सुनता हूं या उनके बारे में जब मैं पढ़ता हूं, तो एक बात स्पष्ट है कि जिस चीज के लिए वह कई दशक पहले खड़े होते थे और कहते थे कि उन्होंने एक गैर-राजनीतिक मंच बनाया था। जितनी बातें उन्होंने कहीं उसके विपरीत उन्होंने काम किया है।
उन्होंने आगे कहा कि मेरा दिल्ली से यही आग्रह है कि जिस तरीके से देश के अंदर अलग-अलग राज्य में जहां भाजपा सरकार है और जो पीएम मोदी की कार्यशैली में विश्वास रखते हैं, आज वहां तेज गति से विकास हो रहा है। अव विडंबना यह है कि देश के अलग-अलग राज्य प्रगति कर रहे हैं, लेकिन देश की राजधानी पिछड़ती जा रही है। उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जो असर पढ़ना चाहिए वो असर उल्टा पड़ रहा है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर तेज गति से विकास होगा और तेज गति से दिल्ली आगे बढ़ेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Dec 2024 5:29 PM IST