क्रिकेट: पर्थ टेस्ट यशस्वी जायसवाल का शतक, भारत की बढ़त 321 रन, लंच तक स्कोर- 275-1

पर्थ टेस्ट  यशस्वी जायसवाल का शतक, भारत की बढ़त 321 रन, लंच तक स्कोर- 275-1
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे दिन लंच तक 1 विकेट खोकर 275 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 321 रनों की हो गई है। भारत की पहली पारी 150 रनों पर आउट हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को महज 104 पर आउट कर दिया था। इसके बाद भारत दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक की बदौलत एक बड़े स्कोर और बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर हो चुका है।

पर्थ, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे दिन लंच तक 1 विकेट खोकर 275 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 321 रनों की हो गई है। भारत की पहली पारी 150 रनों पर आउट हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को महज 104 पर आउट कर दिया था। इसके बाद भारत दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक की बदौलत एक बड़े स्कोर और बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर हो चुका है।

तीसरे दिन की सुबह भारत को एकमात्र झटका केएल राहुल के तौर पर लगा जिन्होंने 176 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। राहुल को मिशेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। राहुल ने अपनी संयमित पारी में 5 चौके लगाए।

इसी बीच बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का चौथा शतक ठोक दिया। लंच ब्रेक तक जायसवाल 264 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। उनके साथ क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल भी 25 रन बनाकर टिके हुए हैं।

इससे पहले भारत ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 104 रनों पर ढेर कर दिया था। कप्तान बुमराह ने गेंदबाजी का भी कुशल नेतृत्व करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। हर्षित राणा को 3 और मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले थे।

यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच है। यह सीरीज इस बार पांच टेस्ट मैचों की हो रही है। भारतीय टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार की पृष्ठभूमि के साथ आ रही है। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए उनको न केवल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतनी होगी, बल्कि जीत का अंतर भी बड़ा रखना होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2024 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story