राजनीति: प्रोबा 3 उपग्रह से कृत्रिम सूर्यग्रहण की स्‍थि‍त‍ि पैदा कर वैज्ञानिकों को अनुसंधान के मिलेंगे अधिक अवसर आरसी कपूर

प्रोबा 3 उपग्रह से कृत्रिम सूर्यग्रहण की स्‍थि‍त‍ि पैदा कर वैज्ञानिकों को अनुसंधान के मिलेंगे अधिक अवसर  आरसी कपूर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पीएसएलवी-सी59/एक्सएल के जरिए 4 दिसंबर को प्रोबा 3 सेटेलाइट को शाम 4:06 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लाॅन्‍च करेगा। इस मिशन के तहत उपग्रह प्रक्षेपण यान उपग्रहों को अत्यधिक दीर्घवृत्ताकार कक्षा में ले जाएगा। प्रोबा 3 मिशन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) का एक "इन-ऑर्बिट डेमोस्ट्रेशन (आईओडी) मिशन" है।

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पीएसएलवी-सी59/एक्सएल के जरिए 4 दिसंबर को प्रोबा 3 सेटेलाइट को शाम 4:06 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लाॅन्‍च करेगा। इस मिशन के तहत उपग्रह प्रक्षेपण यान उपग्रहों को अत्यधिक दीर्घवृत्ताकार कक्षा में ले जाएगा। प्रोबा 3 मिशन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) का एक "इन-ऑर्बिट डेमोस्ट्रेशन (आईओडी) मिशन" है।

इस मिशन की जानकारी देते हुए इसरो के सेवानिवृत वैज्ञानिक आरसी कपूर ने बताया, "प्रोबा 3 एक मिशन है, इसका उद्देश्य ऑन-बोर्ड ऑटोनॉमी पर आधारित अध्ययन करना है। यह परियोजना यूरोप में भी प्रचलित है, जिसे इसरो द्वारा पीएसएलवी एक्सेल रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। प्रोबा 1 का पहला संस्करण 2001 में इसरो द्वारा लॉन्च किया गया था, जो पृथ्वी पर आधारित ऑब्जर्वेशन मिशन था। प्रोबा 2 सूर्य के अध्ययन के लिए छोड़ा गया था। वह भी इसरो ने छोड़ा था।अब, प्रोबा 3 को अंतरिक्ष में नई तकनीक का प्रदर्शन करने के लिए इसरो को एक और अवसर मिला है। यह मिशन सूर्य के कोरोना के अध्ययन के लिए भी महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, "प्रोबा 3 में भेजे जाने वाले सैटेलाइट्स आपस में जुड़े हुए होंगे, जिन्हें अंतरिक्ष में अलग किया जाएगा। इसमें दो मुख्य हिस्से होंगे। एक हिस्सा प्रयोगात्मक होगा और दूसरा हिस्सा परिस्थिति उत्पन्न करने का कार्य करेगा। प्रयोगात्मक हिस्से में एक कोरोना ग्राफ होगा, जो सूर्य के कोरोना की तस्वीरें लेगा। दूसरा हिस्सा एक आकल्टर डिस्क होगा, जो करीब 1.4 मीटर आकार का है और 150 मीटर की दूरी से कोरोना ग्राफ के लेंस पर 8 सेंटीमीटर की छवि बनाएगा।"

उन्होंने कहा, "यह तकनीकी प्रयोग एक कृत्रिम पूर्ण सूर्य ग्रहण की स्थिति उत्पन्न करेगा, जिससे वैज्ञानिक सूर्य के बाहरी, अत्यधिक गर्म गैसीय वातावरण का अध्ययन कर सकेंगे। सामान्यतः, सूर्य ग्रहण की स्थिति में ही वैज्ञानिक इस वातावरण का अध्ययन कर पाते थे, जो केवल कुछ मिनटों के लिए होता था। इस दौरान, मौसम की अनिश्चितताओं जैसे बारिश का सामना करना पड़ता था, जो अक्सर अध्ययन में बाधा डालता था। प्रोबा 3 के जरिए, हमें सूर्य ग्रहण जैसी स्थिति छह घंटे तक हर ऑर्बिट के दौरान मिलेगी, जो एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि है। इसे एक प्रकार से चमत्कारिक तकनीकी प्रगति माना जा सकता है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2024 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story