राजनीति: शिमला सांसद राजीव भारद्वाज ने हिमाचल सरकार पर साधा निशाना, 27 मार्च को ‘हल्ला बोल’ का ऐलान

शिमला, 26 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव भारद्वाज ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।
भाजपा सांसद ने कहा कि ढाई साल में राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को संभालने में नाकाम रही है। चंबा में एक दलित युवक की बेरहम हत्या से शुरू हुआ सिलसिला थम नहीं रहा। हत्याएं, बलात्कार, महिलाओं का शोषण और उत्पीड़न जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे प्रदेश की बदनामी हो रही है।
भारद्वाज ने चिट्टा (ड्रग्स) माफिया के बढ़ते प्रभाव पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि माफिया पूरे प्रदेश में बेखौफ घूम रहे हैं। कभी बिलासपुर में गोलीबारी होती है, तो कभी कहीं और इस तरह की वारदातें सामने आती हैं, लेकिन सरकार चुपचाप बैठी है।
उन्होंने पूछा, “ऐसा कौन सा संरक्षण है कि सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही?” उनका आरोप है कि यह सरकार सिर्फ अपने मित्रों के लिए काम कर रही है और इसे “तालाबंदी की सरकार” करार दिया।
सांसद ने माफिया राज के खिलाफ बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 27 मार्च को शिमला के चौड़ा मैदान में सरकार के खिलाफ “हल्ला बोल” प्रदर्शन होगा। इसमें पूरे प्रदेश से लोग जुटेंगे और माफिया राज के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
भारद्वाज ने कांगड़ा-चंबा के लोगों के साथ-साथ पूरे हिमाचल के निवासियों से शिमला पहुंचने की अपील की। उनका कहना है कि यह प्रदर्शन सरकार को जगाने और जनता की परेशानियों को सामने लाने के लिए जरूरी है।
विपक्षी भाजपा लगातार सरकार पर कानून-व्यवस्था और ड्रग्स माफिया को लेकर हमलावर है।
दूसरी ओर, सरकार की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 March 2025 5:54 PM IST