राजनीति: आतिशी अपने गिरेबान में झांके, 2500 रुपये महिलाओं को मिलेंगे रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की भाजपा सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी का आरोप है कि सरकार ने चुनाव के दौरान कहा था कि महिलाओं को हर माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे। होली पर महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। लेकिन, सरकार के दोनों वादे झूठे निकले।
आम आदमी पार्टी के विरोध-प्रदर्शन पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि आतिशी दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन, उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। कालकाजी विधानसभा में बीते 10 साल में सड़कें टूटी हुई हैं। पीने के लिए पानी नहीं है। ये लोग पंजाब में वादा करके आए थे कि महिलाओं को सम्मान राशि दी जाएगी। गेस्ट टीचरों को पक्का किया जाएगा। दिल्ली में यमुना नदी को साफ करने वाले थे। लेकिन, इन लोगों ने तो शराब घोटाला किया।
उन्होंने कहा, "आतिशी से मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। अभी विधायक बने ज्यादा समय नहीं हुआ है। केजरीवाल को दिखाने के लिए यह प्रदर्शन न करें कि वह बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। दिल्ली की भाजपा सरकार में दिल्ली विकसित होगी। जहां तक महिलाओं को 2,500 रुपये देने की बात है, वह भी दिया जाएगा। दिल्ली का बजट पेश होने के बाद महिलाओं के खाते में सम्मान राशि दी जाएगी।"
उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। जिस तरह हिरण्य कश्यप ने भक्त प्रह्लाद को नष्ट करने के लिए शक्ति और अहंकार का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी, आज केजरीवाल के शासन सहित ऐसी ही ताकतें मौजूद हैं। 'आप-दा' से दिल्ली के लोगों ने मुक्ति पा ली है। अब पीएम मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली को विकसित नगर बनाने और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2025 9:26 PM IST