राजनीति: भागलपुर की धरती से 24 फरवरी को तीन लाख किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी दिलीप जायसवाल

भागलपुर की धरती से 24 फरवरी को तीन लाख किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी  दिलीप जायसवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार की धरती से लाखों किसानों से रूबरू होंगे। भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बिहार भाजपा की टीम तैयारी में जुट गई है। सोमवार को भाजपा नेताओं ने पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक की। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अन्य नेता शामिल हुए।

पटना, 10 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार की धरती से लाखों किसानों से रूबरू होंगे। भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बिहार भाजपा की टीम तैयारी में जुट गई है। सोमवार को भाजपा नेताओं ने पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक की। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अन्य नेता शामिल हुए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाला है। वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस विशाल सभा में आसपास के 13 जिलों से करीब तीन लाख किसानों को आमंत्रित किया गया है, जहां पीएम मोदी किसानों के कल्याण, समृद्धि और विकास पर चर्चा करेंगे। किसानों के जीवन को कैसे सरल बनाया जाए, इसे लेकर पीएम मोदी किसानों से बात करेंगे।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री 24 तारीख को बिहार आ रहे हैं। भागलपुर की धरती पर होने वाले इस दौरे की तैयारियों का समन्वय हमारे पदाधिकारी और मंत्री करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री का जोरदार स्‍वागत क‍िया जाएगा।"

बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आ रहे हैं । देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेंगे और भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर होगा, जब देश के किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि प्रधानमंत्री बिहार की धरती से जारी करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Feb 2025 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story