राजनीति: झारखंड नया इतिहास रचने को तैयार, 23 नवंबर के बाद एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में उपस्थित रहूंगा पीएम मोदी

झारखंड नया इतिहास रचने को तैयार, 23 नवंबर के बाद एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में उपस्थित रहूंगा  पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर जिले की सारठ विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार झारखंड की जनता नया इतिहास रचने को तैयार है। जनसभाओं में जिस तरह का जनसैलाब उमड़ रहा है, उसे मैं झारखंड में एनडीए की सरकार बनने की गारंटी मान रहा हूं। 23 नवंबर के बाद मैं फिर से झारखंड आऊंगा और नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहूंगा।

देवघर, 13 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर जिले की सारठ विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार झारखंड की जनता नया इतिहास रचने को तैयार है। जनसभाओं में जिस तरह का जनसैलाब उमड़ रहा है, उसे मैं झारखंड में एनडीए की सरकार बनने की गारंटी मान रहा हूं। 23 नवंबर के बाद मैं फिर से झारखंड आऊंगा और नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहूंगा।

उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले चरण के तहत आज हो रहे मतदान में भी रोटी-बेटी और माटी बचाने का संकल्प हर बूथ पर दिख रहा है। भाजपा ने जो गारंटियां दी हैं, उनके प्रति भारी समर्थन दिख रहा है। संथाल का क्षेत्र भी नया इतिहास रचने के लिए तैयार है। संथाल में इस बार जेएमएम-कांग्रेस का सूपड़ा साफ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में आदिवासियों की घटती आबादी और विदेशियों की घुसपैठ पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि झारखंडी गौरव और पहचान सबकी ताकत रही है। अगर ये पहचान ही खत्म हो गई तो क्या होगा। आंकड़े बताते हैं कि संथाल में आदिवासियों की संख्या करीब-करीब आधी रह गयी है। अगर ऐसे ही आदिवासी घटते रहे तो क्या होगा? आपके जल, जंगल और जमीन पर दूसरों का कब्जा हो जायेगा। हमें इस स्थिति से हर झारखंडी को बचाना है।

उन्होंने कहा, ‘झामुमो-कांग्रेस ने बाहर से आये घुसपैठियों को यहां का निवासी बनाने के लिए हर साजिश की है। उनके लिए रातों रात कागज बनाया गया। घुसपैठियों ने आपका रोजगार छीन लिया और रोटी भी छीन ली। इसपर यहां की सरकार का रवैया देखिए। झारखंड सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि यहां कोई घुसपैठ नहीं हुई है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग हमारी बेटी-बहन को भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं। इनके पास हिम्मत कहां से आई? ये हिम्मत इसलिए आई क्योंकि ये जानते हैं कि झामुमो को आदिवासी बेटी के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है। इसलिए कांग्रेस के नेता आदिवासी बेटियों का अपमान करते हैं। भाजपा ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला लिया। लेकिन झामुमो की साथी कांग्रेस ने इसी मुर्मू को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी। ये देखकर भी झामुमो के लोग चुप रहते हैं। कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरक्षण को खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। आज भी जिन राज्यों में एससी-एसटी और ओबीसी की आबादी ज्यादा है, वहां कांग्रेस का पत्ता साफ हो चुका है। ये लोग अब एसटी-एससी और ओबीसी की जो सामूहिक शक्ति बनी है, इसे तोड़ना चाहते हैं, टुकड़ों-टुकड़ों में बांटना चाहते हैं। यहां अनेक जातियां हैं, कांग्रेस चाहती है कि ये सारी जातियां आपस में लड़ें। यहां अनेक जनजातियां हैं जो आपस में एकजुट हैं, उन्हें भी कांग्रेस लड़ाना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि एससी-एसटी और ओबीसी की पहचान खत्म हो जाए। आपको सावधान रहना है, आपको याद रखना है कि एक हैं तो सेफ हैं।

कांग्रेस, झामुमो और राजद को घोर परिवारवादी करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इनके नेताओं को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, इसलिए ये तुष्टीकरण में लगे रहते हैं। दूसरी तरफ आपके बाल-बच्चों का भविष्य अच्छा हो, मुझे इसकी चिंता है, क्योंकि आप ही मेरा परिवार हैं। झामुमो कांग्रेस ने अपने परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए यहां लूट मचा रखी है। जो लूटा गया वो आपका था, आपके हक का था। इससे आपका घर और आपके बच्चों का भविष्य बनना था, लेकिन इन्होंने अपने बच्चों के लिए आपका भविष्य बर्बाद कर दिया।

झारखंड के लिए केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने झारखंड को संथाल परगना को एम्स दिया। अब लोगों को इलाज के लिए कोलकाता, दिल्ली और दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ता। देवघर में एयरपोर्ट बनने से बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं। इससे पर्यटन और रोजगार बढ़ रहा है। इसलिए बाबा के आशीर्वाद से आपके आशीर्वाद से हमने जो गारंटी दी है वो पूरी होकर रहेगी। भाजपा-एनडीए की सरकार आपकी समस्याओं को दूर कर रही है। गरीब की जिंदगी झोपड़ी न गुजरे, इसलिए पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर दिए जा रहे हैं। लोगों को राशन दिया जा रहा है। घर-घर जल पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। पहले सुदूर आदिवासी गांवों में बिजली पहुंचाई और अब मुफ्त बिजली देने पर काम कर रहे हैं। पीएम सूर्य योजना से जो जुड़ रहा है उसे 75,000-80,000 रुपये सरकार दे रही है। अगर ज्यादा बिजली पैदा हुई तो उसे खरीदा भी जायेगा।

कांग्रेस के शासन काल के भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके वक्त में एक रुपया दिल्ली से चलता था तो पंद्रह पैसा ही यहां पहुंचता था। 85 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था। जब मैं प्रधानमंत्री बना तो अब लोगों के खाते में 100 के 100 पैसे आते हैं। मैं कांग्रेस और उसके साथियों को आपको लूटने नहीं दूंगा। मैंने गरीबों के बैंक खाते खुलवाए, ताकि कोई बिचौलिया आपके रुपये लूट न ले। आज पीएम किसान निधि का पैसा सीधे किसानों के खाते में जमा हो जाता है। झारखंड भाजपा ने गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने हजारों रुपये बहनों के खाते में जमा करने की घोषणा की है। ये पैसा सीधे महिलाओं के खाते में जायेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड भाजपा ने बनाया है, एनडीए ने बनाया है। इसे हम ही संवारेंगे। झारखंड को देश के अग्रिम राज्यों में लाकर खड़ा करेंगे। हमारा झारखंड विकसित भारत के निर्माण को ऊर्जा देगा। मैं वो दिन देख रहा हूं जब देश-विदेश में झारखंड का परचम लहरायेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Nov 2024 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story