राजनीति: रांची में आदिवासियों के धर्मस्थल के पास से गुजरने वाले फ्लाईओवर का विरोध, 22 मार्च को बुलाया बंद

रांची, 20 मार्च (आईएएनएस)। रांची शहर के सिरमटोली में आदिवासियों के धार्मिक महत्व वाले ‘सरना स्थल’ के पास फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग ने तूल पकड़ लिया है। सड़क से लेकर सदन तक यह मुद्दा जोर-शोर से उठा है। अब इस मांग को लेकर 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया गया है।
‘सिरमटोली बचाओ मोर्चा’ के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन में कई आदिवासी संस्थाओं और संगठनों के लोग शामिल हैं। मोर्चा ने ऐलान किया है कि 22 मार्च की सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक शहर की सड़कों पर वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा।
मोर्चा का कहना है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर का रैंप ‘सरना स्थल’ के पास बनाए जाने से उनके धार्मिक आयोजन में परेशानी होगी। यह उनकी आस्था पर आघात है। इसे हटाने की मांग को लेकर दो दिन पहले मोर्चा ने रांची में मुख्यमंत्री सहित राज्य के सभी आदिवासी विधायकों और मंत्रियों की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया था।
22 मार्च के बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। 23 मार्च को रांची शहर के कई केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आरटीएस परीक्षा आयोजित की गई है। 22 मार्च को रात के 12 बजे तक सड़कों पर आवागमन रोकने के बंद समर्थकों के ऐलान से परीक्षार्थी आशंकित हैं। परीक्षार्थी चिंतित हैं कि इससे उन्हें परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचने में परेशानी हो सकती है।
हालांकि, मोर्चा ने रांची बंद के दौरान परीक्षार्थियों, एंबुलेंस और दवा दुकानों को अलग रखने का फैसला किया है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पुलिस-प्रशासन विशेष तौर पर अलर्ट है। परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
निषेधाज्ञा 23 मार्च को सुबह 6:30 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान पांच या अधिक लोगों के एकत्रित होने, लाउडस्पीकर का उपयोग करने और किसी भी प्रकार के हथियार रखने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 March 2025 8:38 PM IST