राजनीति: पीएम मोदी का विजन है साल 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना एसपी सिंह बघेल
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद एस.पी. सिंह बघेल ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी।
भाजपा सांसद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन में साल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र और नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाना है। हम लोग इसी बारे में सोच रहे हैं और काम कर रहे हैं। जब देश आजादी के 100 साल मना रहा होगा तो भारत नंबर-1 अर्थव्यवस्था बन चुका होगा। लेकिन विपक्ष सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहता है।
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा था कि भाजपा देश में आग लगाना चाहती है।
संभल हिंसा पर भाजपा सांसद ने कहा है कि अदालत के आदेश के अनुपालन में एक सर्वेक्षण दल जामा मस्जिद गया था। हालांकि, टीम सर्वेक्षण नहीं कर सकी और न ही साक्ष्य एकत्र कर सकी, क्योंकि कुछ सांप्रदायिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और आत्मरक्षा में उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी।
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 31 हो गई है। जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान आमिर पठान, मोहम्मद अली और फैजान अब्बासी के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों ने पुलिस को 50 और दंगाइयों के बारे में बताया है। फिलहाल, पुलिस की कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए थे। पुलिस ने मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर 100 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2024 10:44 PM IST