राजनीति: प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है, 2047 तक भारत होगा विकसित देश हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आईएएनएस से खास बातचीत की है। उन्होंने कई मुद्दों पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखी। इस दौरान वह कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमलावर भी नजर आए।
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का संकल्प है, 2047 तक भारत एक विकसित देश होगा। भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। भारत सिर्फ दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी ही नहीं है, बल्कि मदर ऑफ डेमोक्रेसी भी है। हमने विशेष संपर्क अभियान इसके तहत ये दूसरा कार्यक्रम किया है।
उन्होंने बताया कि विशेष संपर्क अभियान में कई प्रॉमिनेंट लीडर्स शामिल हुए हैं। इन लोगों ने बड़ा नाम कमाया है। फैशन वर्ल्ड में जेजे वालिया, एंटरटेनमेंट में सिंगर दलेर मेहंदी, एजुकेशन की फील्ड में बड़ा नाम कमाने वाली श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्रिंसिपल डॉ. समरित कौर, माता सुंदरी कॉलेज की प्रिंसिपल है डॉक्टर हरप्रीत और बड़े-बड़े उद्योगपति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि फौरन और सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट जुडिशरी से कई फॉर्मर जज, 3 हेड्स ऑफ़ सर्विस मौजूद रहे हैं। इनवमें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल जे.जे. सिंह, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रॉबिन धवन, चीफ ऑफ एयरफोर्स मार्शल आरकेएस बोडोरिया समेत कई जनरल और एडमिन ऑफिसर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान इन लोगों ने अपना विजन शेयर किया।
उन्होंने बताया कि यह हमारा दूसरा कार्यक्रम है, इससे पहले भी हम एक कार्यक्रम कर चुके हैं और एक कार्यक्रम अभी और करने वाले हैं। मेरे दोनों प्रोग्राम में मेरे मित्र और साथी राजीव चंद्रशेखर हैं। अगले प्रोग्राम में भी उनके साथ को-होस्ट करूंगा। उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्राइम मिनिस्टर डिसाइसिव लीडरशिप और उनका जो काम है, वह बहुत ही बढ़िया है।
हर पहलू पर ग्लोबल पॉइंट ऑफ व्यू से चर्चा करने वाले पीएम मोदी के बयान पर उन्होंने कहा कि मंत्री परिषद की मीटिंग कभी कभी 6-7 घंटे तक चलती है। प्रधानमंत्री मोदी उस मीटिंग में भाग लेते हैं और लंबे समय तक चर्चा करने के बाद अपनी राय रखते हैं। इसके अलावा हर महीने पीएम मोदी प्रगति फोरम पर सारे सचिवों से अपडेट लेते हैं। पीएम मोदी के लीडरशिप के बारे में हर कोई जानता है।
"5 जून को 1 लाख रुपए अकाउंट में आने चालू हो जाएंगे", राहुल गांधी के इस बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं, उनका बयान इरिस्पोंसिबल है। वहीं, सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक आंदोलन से निकली हुई पार्टी थी, ये पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ थी, लेकिन अब वह सबसे भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस के साथ मिल जाए हैं और केजरीवाल जी खुद भी वैसे ही हो गए हैं।
सीएम केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी मामले पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि संजय सिंह ने खुद कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। लेकिन अब पता लगता है कि सीसीटीवी कैमरा ब्लैंक है। इस तरह की घटना एक बार पहले भी हो चुकी है। 19 फरवरी 2018 को अंशु कुमार को रात को बुलाया गया था और सवा 12 बजे उनकी पिटाई की गई। केस चला और इस मामले में अमानतुल्ला खान समेत दो विधायक के खिलाफ एक्शन भी हुआ था।
उन्होंने कहा, "उस समय भी अरविंद केजरीवाल कह रहे थे, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं। अरे भाई, तुम्हारे ऑफिशियल रेजिडेंस में पिटाई हुई है।" केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने पर वह बाहर आए और उनके आते ही स्वाति मालीवाल के साथ इनसीडेंट हो गया।"
राहुल गांधी के साथ इटली का नाम जुड़ने पर उन्होंने कहा कि उनका इटली जाना तो बनता है। इटली में उनके ग्रैंड पैरेंट्स रहते हैं। इसके अलावा वह स्पेन, थाईलैंड भी जाते हैं, यहां कम रहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मुझे तो लगता है, वह वायनाड और रायबरेली, दोनों सीट हारने वाले हैं।"
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीसरी बार पीएम बनने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड पर काम होगा, वह हमारे मेनिफेस्टो में है, बाकी जो भी काम हमारे मेनिफेस्टो में थे, सब पूरे हो गए। तीसरी बार सरकार में आने पर हम नेशनल हेराल्ड केस को ही नहीं, सभी केस को आगे ले जाएंगे।
वहीं, कांग्रेस में मची भगदड़ पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अब हमारे साथ आ रहे हैं। इसी कड़ी में अरविंदर सिंह लवली भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2024 8:55 PM IST