आईपीएल 2025: आईपीएल 2025 नरेन की आंधी में बिखरी चेन्नई की टीम, कोलकाता ने आठ विकेट से हराया

चेन्नई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 25 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को करारी शिकस्त दी। कोलकाता ने चेन्नई को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की, वहीं चेन्नई की यह लगातार पांचवीं हार रही।
मैच की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी से हुई, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर सिर्फ 103 रन बनाए। टीम को शुरुआत से ही झटके लगते रहे। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 12 और रचिन रवींद्र ने सिर्फ 4 रन बनाए।
इसके बाद भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि विजय शंकर ने 29 रनों की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी (16), रविचंद्रन अश्विन (1), रविंद्र जडेजा और दीपक हुड्डा (0) के साथ एमएस धोनी भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
कोलकाता की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सुनील नरेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके।
104 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत तेज रही। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 44 रन ठोके, जिसमें कई शानदार चौके-छक्के शामिल थे। हालांकि उन्हें पांचवें ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा। उनके जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक ने 23 रन बनाए। इसके बाद रिंकू सिंह (15*) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (20*) ने बिना किसी दबाव के टीम को 10.1 ओवर में जीत दिला दी।
चेन्नई के लिए गेंदबाजी में अंशुल और नूर ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन कमजोर बल्लेबाजी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने छह मैचों में अब तक सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2025 11:35 PM IST