आईपीएल 2025: आईपीएल 2025 सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहली जीत तलाशने उतरेगी लखनऊ, टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

आईपीएल 2025  सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहली जीत तलाशने उतरेगी लखनऊ, टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का सातवां मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। यह रोमांचक मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में आवेश खान की वापसी हुई है।

हैदराबाद, 27 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का सातवां मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। यह रोमांचक मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में आवेश खान की वापसी हुई है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से मात दी थी और टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में टीम एक और जीत दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखने की कोशिश करेगी।

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स का सीजन का पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा। टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और अब ऋषभ पंत की टीम पहली जीत की तलाश में उतरेगी।

आईपीएल के इतिहास में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से लखनऊ ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद को सिर्फ 1 बार सफलता मिली है। खास बात यह है कि हैदराबाद के होम ग्राउंड पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें लखनऊ की टीम को जीत मिली थी।

एक ओर जहां हैदराबाद जीत की लय को बरकरार रखना चाह रही है। वहीं, लखनऊ की टीम जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरी है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में लखनऊ का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार हैदराबाद की टीम मजबूत नजर आ रही है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड :

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान), आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, हिम्मत सिंह, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 March 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story