महाकुंभ 2025: महाकुंभ 2025 की सुव्यवस्था देखकर दूर-दराज से आए श्रद्धालु प्रसन्न , प्रशासन को सराहा

महाकुंभ 2025 की सुव्यवस्था देखकर दूर-दराज से आए श्रद्धालु प्रसन्न , प्रशासन को सराहा
संगम नगरी प्रयागराज में हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 'महाकुंभ-2025' का सफल आयोजन हो हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में प्रतिदिन अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में देश-विदेश से आए करोड़ों लोगों ने इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन के लिए शासन और प्रशासन की तारीफ की।

प्रयागराज, 19 जनवरी (आईएएनएस)। संगम नगरी प्रयागराज में हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 'महाकुंभ-2025' का सफल आयोजन हो हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में प्रतिदिन अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में देश-विदेश से आए करोड़ों लोगों ने इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन के लिए शासन और प्रशासन की तारीफ की।

'महाकुंभ-2025' के सातवें दिन रविवार की सुबह भी हाड़ कपां देने वाली ठंड में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते नजर आए। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार द्वारा जिस तरीके से महाकुंभ की व्यवस्था की गई है, वह बहुत ही अच्छी है। यहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। सुरक्षा और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। डिजिटल सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से ऐसे-ऐसे ऐप बनाए गए हैं, जिनकी मदद से कहीं भी आसानी से पहुंचा जा सकता है और किसी भी चीज का पता किया जा सकता है।

महाकुंभ में मौजूद एक श्रद्धालु आनंद दुबे ने आईएएनएस को बताया, "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि 144 साल बाद महाकुंभ में शामिल होने का मौका मिला। महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। हम लोग मुंबई से ट्रेन से आए हैं, आने में कोई परेशानी नहीं हुई। आरपीएफ और महाकुंभ में तैनात पुलिस कर्मचारी भी बहुत मदद कर रहे हैं। सबका बहुत समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का जो अभियान चलाया था, उसका विशेष ध्यान रखा गया है। मुझे सबसे अच्छी बात ये लगी कि हर 100 मीटर पर शौचालय बनाया गया है।"

एक अन्य श्रद्धालु मुकेश ने बताया कि "यह महाकुंभ की व्यवस्था देखकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है। इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन में शामिल होकर हम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। साफ-सफाई और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। कहीं भी कोई गंदगी नहीं दिखाई दे रही है। कुछ दूरी पर कूड़ेदान रखे गए हैं और शौचालय की व्यवस्था की गई है। घाटों पर भी स्नान करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Jan 2025 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story