अंतरराष्ट्रीय: वांग यी ने जी20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लने के बाद चीनी मीडिया से की चर्चा

वांग यी ने जी20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लने के बाद चीनी मीडिया से की चर्चा
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 22 फरवरी को जोहान्सबर्ग में जी20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के बाद चीनी मीडिया के साथ बातचीत की।उन्होंने कहा कि सम्मेलन में चीन ने अफ्रीका की आवाज सुनने, अफ्रीका की चिंता को महत्व देने, अफ्रीका की कार्रवाई का समर्थन करने और जी20 सहयोग से अफ्रीकी विकास बढ़ाने की अपील की ताकि समान समृद्धि और प्रगति साकार हो। मचीन के मत को व्यापक मान्यता मिली।

बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 22 फरवरी को जोहान्सबर्ग में जी20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के बाद चीनी मीडिया के साथ बातचीत की।उन्होंने कहा कि सम्मेलन में चीन ने अफ्रीका की आवाज सुनने, अफ्रीका की चिंता को महत्व देने, अफ्रीका की कार्रवाई का समर्थन करने और जी20 सहयोग से अफ्रीकी विकास बढ़ाने की अपील की ताकि समान समृद्धि और प्रगति साकार हो। मचीन के मत को व्यापक मान्यता मिली।

उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन इस साल नवंबर में पहली बार अफ्रीकी महाद्वीप में आयोजित होगा। यह जी20 और वैश्विक शासन का अफ्रीकी वक्त है। यह अतंर्राष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक परिस्थिति में ऐतिहासिक बदलाव दर्शाता है, जिसका महत्वपूर्ण प्रतीकात्मक महत्व है। चीन सक्रिय और रचनात्मक तरीके से जी20 सहयोग में भाग लेगा और अध्यक्ष देश दक्षिण अफ्रीका के कार्य का दृढ़ता से समर्थन करेगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में जी20 को बहुपक्षवाद की डटकर सुरक्षा कर एकता व सहयोग मज़बूत करना, विभाजन नहीं करना और गुटों के मुकाबले का विरोध करना चाहिए। विकास का मुद्दा जी20 एजेंडा के प्राथमिक स्थान पर बरकरार रखते हुए और बहुपक्षवादी भावना को सतत विकास के समर्थन की ठोस कार्रवाई में परिवर्तित करना चाहिए।

यूक्रेन सवाल की चर्चा में वांग यी ने कहा कि फिलहाल शांति वार्ता की आवाज बुलंद हो रही है और शांति की खिड़की खुल रही है। वार्ता मुकाबले से अच्छी है और वार्ता लड़ाई से अच्छी है। चीन इस मामले के विभिन्न पक्षों की मांग के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खासकर वैश्विक दक्षिण देशों की चिंता का ख्याल रखकर यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए रचनात्मक भूमिका रखने को तैयार है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Feb 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story