क्रिकेट: टी-20 वर्ल्ड कप से पाक टीम के बाहर होने पर प्रशंसक निराश

टी-20 वर्ल्ड कप से पाक टीम के बाहर होने पर प्रशंसक निराश
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तानी टीम बाहर हो गई। इसके बाद से पाकिस्तानी प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैँ। उनका कहना है कि पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है, तो अब वर्ल्ड कप देखने का कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा, कई पाकिस्तानी प्रशंसकों ने बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठाए।

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तानी टीम बाहर हो गई। इसके बाद से पाकिस्तानी प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैँ। उनका कहना है कि पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है, तो अब वर्ल्ड कप देखने का कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा, कई पाकिस्तानी प्रशंसकों ने बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठाए।

एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने बताया, “हम वर्ल्ड कप में सिर्फ भारत के साथ पाकिस्तान का मैच देेेखना चाहते हैं। अब पाकिस्तान बाहर हो गया, तो हमारे लिए वर्ल्ड कप भी खत्म हो गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर एक अन्य पाकिस्तानी प्रशंसक ने बताया, “पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से जीरो है। हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा है, क्योंकि इसमें अब सियासी मुद्दे हावी हो रहे हैं। पाकिस्तान में एकजुटता का अभाव है। टीम में खेमेबाजी खूब हो रही है। बाबर आजम एक बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका भी अपना एक अलग गुट है, जिसकी वजह से यह टीम अब चल नहीं सकती है। मैं तो यही कहूंगा कि जब तक सियासत का हस्तक्षेप टीम से खत्म नहीं होगा, तब तक हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो सकता है।“

एक अन्य पाकिस्तानी प्रशंसक ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने हमें बहुत निराश किया है। उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं है। हमारे खिलाड़ियों को सुधार की आवश्यकता है। जब तक यह लोग अपने आपको नहीं सुधारेंगे, तब तक हमें इसी तरह से निराशा हासिल होती रहेगी। गली-मोहल्ले की टीम भी इनसे अच्छा खेलती है।“

वहीं एक अन्य पाकिस्तानी प्रशंसक ने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी टीम ऐसा प्रदर्शन करेगी। पाकिस्तानी टीम में लगातार खेमेबाजी हो रही है, जो किसी भी लिहाज से उचित नहीं है। जब से हम पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन देख रहे हैं, हमें बहुत निराशा हो रही है। अब हमने एक भी मैच न देखने का फैसला किया है।“

बता दें कि आयरलैंड और अमेरिका के बीच मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। अमेरिकी टीम ने इतिहास रचते हुए टी-20 विश्व कप के सुपर 8 में अपनी जगह बनाई। इसके साथ ही पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की संभावना समाप्त हो गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2024 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story