आईपीएल 2025: वानखेड़े में 2 अंक की लड़ाई लड़ेंगे धोनी-पांड्या, फैंस बोले हाई वोल्टेज होगा मैच

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 में रविवार को मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टूर्नामेंट का 38वां मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार, टॉस शाम सात बजे और शाम 7.30 बजे से मैच का प्रसारण शुरू होगा। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि वानखेड़े में दोनों टीम के बीच हाई वोल्टेज मैच होगा।
न्यूज एजेंसी 'आईएएनएस' ने मैच को लेकर कुछ क्रिकेट प्रेमियों से बात की।
क्रिकेट प्रेमी पंकज ने बताया कि वह रोहित शर्मा के फैन हैं और वह आज के मैच में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सीएसके के सामने मुंबई की टीम जीत हासिल करेगी। मुंबई की टीम में हमें कप्तान हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीद है। टॉस का कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन, 200 पार का स्कोर जीत के लिए पर्याप्त होगा। मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा के बल्ले से भी रन निकलेंगे।
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जबरा फैन प्रिया ने बताया कि वह सीएसके को सपोर्ट कर रही हैं। सिर्फ धोनी के लिए पहली बार मैच देखने के लिए आई हैं। प्रिया ने कहा कि वह सात साल की उम्र से धोनी की फैन हैं। आज वो लाइव धोनी को कप्तानी करते हुए देखेंगी। उम्मीद है कि आज सीएसके जीतेगी। मैं धोनी के लिए कहूंगी वह हमारे लिए खेल रहे हैं। मैं और देशवासी उनसे बहुत प्यार करते हैं।
सदानंद ने कहा कि वह मैच के लिए बहुत उत्सुक हैं। हर साल मैच देखने के लिए वानखेड़े आते हैं। उन्हें भरोसा है कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चलेगा। और मुंबई टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी और 200 प्लस का टारेगट सीएसके के सामने रखेगी। उन्होंने कहा कि मुंबई की टीम लगातार अच्छा कर रही है। गेंदबाजी में बुमराह भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
सीएसके की फैन भक्ति चौधरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सीएसके जीतेगी। मैं धोनी के लिए मैच देखने के लिए आई हूं। क्योंकि अगर उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया तो मैं उन्हें नहीं खेलते हुए नहीं देख पाऊंगी। इसीलिए, मैं सिर्फ धोनी को देखने के लिए आई हूं। सीएसके मैच में अच्छा करेगी। वानखेड़े में हम जीतेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2025 6:42 PM IST