साउथर्न सिनेमा: ‘पुष्पा 2’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट बड़ी संख्या में पटना पहुंची उत्साहित भीड़, टावर पर चढ़ी
पटना, 17 नवंबर (आईएएनएस) । साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर आज लॉन्च होने को है। ऐसे में पटना में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहले से ही बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुट चुकी है।
ब्लॉकबस्टर रही ‘पुष्पा’ की दूसरी किस्त को लेकर दर्शकों और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस का अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। पटना के गांधी मैदान से कई वीडियोज सामने आए हैं, इसमें दर्शक टावर पर चढ़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पूरा मैदान भीड़ से पटा हुआ है।
बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को जानकारी देते हुए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी और कहा कि अब पटना में मिलते हैं।
'पुष्पा 2: द रूल' के नए पोस्टर में अभिनेता अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज सामने आया। इसके बाद से प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। अभिनेता जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर दिखाता है कि पुष्पा और भंवर सिंह के बीच की दुश्मनी का अंत बहुत रोमांचक होने वाला है। माइथ्री मूवी मेकर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए गए पोस्टर पर कैप्शन दिया गया है, '‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 100 दिन शेष हैं। 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में एक शानदार बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।''
अपकमिंग तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन और लेखन सुकुमार ने अपने बैनर सुकुमार राइटिंग्स के तहत किया है। वहीं, नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तले फिल्म का निर्माण किया है।
फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप बंदारी, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2024 6:31 PM IST