राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 2 सांसदों को फिर दिया मौका
रायपुर] 2 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें सिर्फ दो सांसदों के ही नाम है जिन्हें दोबारा चुनाव मैदान में उतारा गया है। राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं, जिनमें से भाजपा ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में नौ पर जीत दर्ज की थी।
भाजपा ने सभी 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने वर्ष 2019 में निर्वाचित हुए नौ सांसदों में से चार के टिकट काटे हैं, वहीं तीन सांसदों के विधायक बन जाने के बाद वहां नए चेहरों को मौका दिया है। भाजपा ने जो सूची जारी की है, उसमें दुर्ग से मौजूदा सांसद विजय बघेल और राजनांदगांव के मौजूदा सांसद संतोष पांडे को उम्मीदवार बनाया है।
इसके अलावा, रायपुर से विधायक और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कोरबा से सरोज पांडे ,सरगुजा से चिंतामणि महाराज, रायगढ़ से राधे श्याम राठिया, बिलासपुर से तोखन साहू, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, बस्तर से महेश कश्यप ,कांकेर से भोजराज नाग और जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े को उम्मीदवार बनाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 March 2024 1:01 PM IST