अंतरराष्ट्रीय: चीन के समानव अंतरिक्ष यान शनचो-19 का बुधवार को प्रक्षेपण

चीन के समानव अंतरिक्ष यान शनचो-19 का बुधवार को प्रक्षेपण
चीनी समानव अंतरिक्ष उड्डयन परियोजना के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्पेस स्टेशन मिशन के लिए शनचो-19 अंतरिक्ष यान पेइचिंग समयानुसार बुधवार की सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर उत्तर पश्चिमी चीन के च्योछुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।

बीजिंग, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी समानव अंतरिक्ष उड्डयन परियोजना के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्पेस स्टेशन मिशन के लिए शनचो-19 अंतरिक्ष यान पेइचिंग समयानुसार बुधवार की सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर उत्तर पश्चिमी चीन के च्योछुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।

क्रू दल त्साई शूच्ये ,सुंग लिंगतुंग और वांग हाओत्से से गठित हैं। त्साई शूच्ये क्रू दल के कमांडर होंगे। उन्होंने 2022 में शनचो-14 मिशन में हिस्सा लिया था। 22 महीने के बाद वे दोबारा अंतरिक्ष में जाने वाले हैं।

सुंग लिंगतुंग और वांग हाओत्से पहली बार अंतरिक्ष उड़ान करेंगे और वांग हाओत्से चीन में पहली महिला अंतरिक्ष उड़ान इंजीनियर होंगी।

योजनानुसार शनचो-19 के अंतरिक्ष यात्री अगले साल के अप्रैल के अंत या मई के शुरू में वापस लौटेंगे। जबकि, शनचो-18 के क्रू दस के सदस्य कक्षा में हस्तांतरण कार्य पूरा करने के बाद 4 नवंबर को लैंडिंग करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2024 2:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story