अपराध: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बेकाबू बस खाई में पलटी, 19 यात्री घायल, एक महिला की मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बेकाबू बस खाई में पलटी, 19 यात्री घायल, एक महिला की मौत
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र के एकलिंगपुरा घाटे में रविवार शाम एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गई, जिससे बस में सवार करीब 35 यात्रियों में से 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक महिला रानू की मौके पर ही मौत हो गईl

चित्तौड़गढ़, 5 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र के एकलिंगपुरा घाटे में रविवार शाम एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गई, जिससे बस में सवार करीब 35 यात्रियों में से 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक महिला रानू की मौके पर ही मौत हो गईl

सभी घायलों को रावतभाटा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिसमें से पांच यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कोटा में उपचार के लिए रेफर किया गया है। वहीं अन्य 14 घायलों का इलाज जारी है।

जानकारी मिली है कि रावतभाटा से रामगंज मंडी जा रही बस में कुंडल एकलिंगपुरा क्षेत्र की महिलाएं और स्कूली छात्राएं अधिक मात्रा में सफर कर रही थीं। रविवार को छुट्टी होने के कारण स्कूल की छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र में अपने घर को जा रही थीं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2024 4:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story