राजनीति: कांग्रेस सरकार में दलितों पर हर 18 घंटे में अत्याचार होता था अशोक तंवर
रोहतक, 15 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता अशोक तंवर ने रविवार को राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में बैठकर देश की आलोचना करते हैं, जो चिंता का विषय है। कांग्रेस सरकार में दलितों पर हर 18 घंटे में अत्याचार होता था, आज भी कांग्रेस की मानसिकता वही है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी विदेश में बैठकर आरक्षण को लेकर देश की आलोचना करते हैं, वह निंदनीय और चिंता का विषय है। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार होता था। महिलाओं के साथ बलात्कार और दलितों पर अत्याचार की बात आम थी। एक समय वह भी था, जब दलित परिवार का लड़का शादियों में घोड़ी भी नहीं चढ़ सकता था। गोहाना कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दलितों पर हुए अत्याचार के कई उदाहरण हैं।
तंवर ने कहा कि भाजपा में अपवाद हो सकता है, लेकिन कांग्रेस में परिवारवाद है। कांग्रेस फिजिकली और राजनीतिक तौर पर हत्या करती है, जबकि भाजपा में कोई भी बड़े पद पर हो सकता है। उन्होंने अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से इस्तीफे को लेकर किए गए ऐलान पर तंवर ने कहा कि केजरीवाल उंगली कटा कर शहीद होना चाहते हैं, पहले से पता था कि वह इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जो वादे किए थे, उन वादों पर खरे नहीं उतरे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2024 10:42 PM IST