पर्यावरण: शिवपुरी की सिंध नदी में अचानक आई बाढ़, टापू पर फंसे 18 मजदूरों को बचाया गया
शिवपुरी, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सिंध नदी में आई बाढ़ के बाद 18 लोग एक टापू पर फंस गए। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर सिंध नदी में पुल के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे।
मामला शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता का है। भड़ौता के सिंध नदी में पुल बनाया जा रहा है। रविवार को ओपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के 18 मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। तभी नदी में बाढ़ आ गई और काम कर रहे 18 मजदूर एक टापू पर फंस गए।
मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। इसके बाद नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को निकाल लिया गया।
एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि भड़ौता में नदी पर एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ मजदूर एक टापू पर काम कर रहे थे। रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके कारण सभी मजदूर वहां फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाकर सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया है।
ओपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर अजीत सिंह लेबर ने बताया कि सिंध नदी में एक टापू पर 18 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी सोमवार को मिली। सभी मजदूरों को बचा लिया गया है। ये मजदूर राजस्थान और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
शिवपुरी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और उन्होंने मजदूरों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। बता दें कि प्रशासन ने पानी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए नदी से सटे इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2024 10:48 AM GMT