राजनीति: दिल्ली में मौलानाओं की 17 महीने से रुकी हुई सैलरी इस हफ्ते आने की उम्मीद  मौलाना साजिद रशीदी

दिल्ली में मौलानाओं की 17 महीने से रुकी हुई सैलरी इस हफ्ते आने की उम्मीद   मौलाना साजिद रशीदी
दिल्ली में मुस्लिम धर्म गुरुओं की रुकी हुई सैलरी पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है और उन्होंने सैलरी से संबंधित फाइल को सक्रिय कर दिया है। मौलानाओं की सैलरी शुक्रवार या शनिवार तक आने की उम्मीद है।

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में मुस्लिम धर्म गुरुओं की रुकी हुई सैलरी पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है और उन्होंने सैलरी से संबंधित फाइल को सक्रिय कर दिया है। मौलानाओं की सैलरी शुक्रवार या शनिवार तक आने की उम्मीद है।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है और उन्होंने सैलरी से संबंधित फाइल को सक्रिय किया है। इसके लिए कुछ दिनों का समय लगेगा, क्योंकि यह फाइल बैंक ब्रांच तक भेजी जाती है। हालांकि, कागजात तैयार कर दिए गए हैं और जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी, मौलानाओं की सैलरी शुक्रवार या शनिवार तक आने की उम्मीद है।"

उन्होंने आगे कहा, "इस सैलरी में कुल 240 लोग शामिल हैं, जिनमें से 185 इमाम हैं और बाकी मोहसिन हैं। जो दिल्ली वक्फ बोर्ड के परमानेंट इमाम हैं। इन इमामों की सैलरी 17 महीने से रुकी हुई थी। कुछ इमाम तो 1990 और 1985 से इमाम की भूमिका में हैं। दिल्ली सरकार ने हाल ही में प्राइवेट इमामों को सम्मान निधि देने का ऐलान किया था, लेकिन यह योजना बाद में बंद कर दी गई और अब इमामों को सैलरी ग्रांट से मिल रही है, जो पहले वक्फ बोर्ड के रेवेन्यू से दी जाती थी।"

उन्होंने कहा, "सैलरी के लेट होने के पीछे मुख्य वजह राजनीति और सरकार की कमियां हैं। पहले वक्फ बोर्ड में सीईओ की नियुक्ति नहीं थी और जब केजरीवाल के पास गए, तो यह प्रक्रिया शुरू हुई और सीईओ की नियुक्ति हुई। सियासत के चलते देरी का सामना करना पड़ा, और अगर हम लोग सक्रिय नहीं होते, तो यह सैलरी शायद चुनाव के बाद ही आती।"

उन्होंने कहा, "वक्फ बोर्ड की गलतियां इसमें नहीं हैं, लेकिन जो पुराने बोर्ड की मैनेजिंग कमेटी थी, उसमें कुछ कमियां हो सकती हैं। हालांकि, इमामों का इस मामले में कोई दोष नहीं था। उनकी सैलरी की देरी को जुल्म मानते हुए, यह कहा गया कि यह सभी समस्याएं दिल्ली सरकार और वक्फ बोर्ड की गलतियों के कारण हैं।"

उन्होंने अंत में कहा, "दिल्ली सरकार ने पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देने की योजना तो बनाई, लेकिन 240 इमामों को वेतन देने में वे असमर्थ है। इसके अलावा, महिला श्रमिकों को भी मदद देने का वादा किया गया था, लेकिन इन समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली सरकार को पहले अपने सिस्टम को सही करना चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Jan 2025 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story