सुरक्षा: संभल की घटना के बाद अमेठी में धारा 163 लागू, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी

संभल की घटना के बाद अमेठी में धारा 163 लागू, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी
उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई घटना के बाद अमेठी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संवेदनशील और मुस्लिम बहुल इलाकों में फ्लैग मार्च किया।

अमेठी, 27 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई घटना के बाद अमेठी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संवेदनशील और मुस्लिम बहुल इलाकों में फ्लैग मार्च किया।

पुलिस ने अमेठी कस्बे के सगरा तिराहे पर ड्रोन उड़ाया और पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मी लगातार फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की गुजारिश कर रहे हैं। पूरे जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है। पहले इसे धारा-144 के नाम से जाना जाता था।

जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिसकर्मी खुद ही ड्रोन ऑपरेट कर रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

बता दें कि हाल ही में यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी। हिंसा में कई पांच युवकों की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल भी हुए थे। हिंसा के दौरान हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

हिंसा के बाद से पुलिस पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश कर रही है। 24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बवाल में शामिल लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रशासन की तरफ से पहले ही इनके पोस्टर लगाने की बात कही जा चुकी है।

ज्ञात हो कि संभल में मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद बुधवार को जनजीवन सामान्य होने लगा है। स्कूल खुल गए हैं और जरूरी सामान बेचने वाली कई दुकानें भी खुल गई हैं, हालांकि जिले में इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं। प्रशासन ने हिंसा के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी है। पुलिस ने मुख्य चौराहों पर बल तैनात किया है और रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2024 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story