अपराध: गरियाबंद मुठभेड़ आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा बोले- ‘सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली किए ढेर’

गरियाबंद मुठभेड़  आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा बोले- ‘सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली किए ढेर’
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार रात से नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों में छह महिलाओं के शवों को भी बरामद किया गया है।

रायपुर, 22 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार रात से नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों में छह महिलाओं के शवों को भी बरामद किया गया है।

आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि 19 जनवरी की शाम से मुठभेड़ शुरू हुई थी। अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 17 हथियार भी बरामद किए गए हैं, साथ करीब दो दर्जन से अधिक आईईडी को भी निष्क्रिय किया गया है। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए जंगलों में अभियान लगातार जारी है।

उन्होंने मुठभेड़ के बारे में बताया, "मौके से कई हथियार बरामद हुए हैं और जो सूचनाएं मिली हैं, उसके मुताबिक मुठभेड़ के दौरान कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने के सबूत मिले हैं।"

नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा, "छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक और पुलिस मुख्यालय स्तर पर कुछ सूचना प्राप्त हुई थी। मैं खुद इसमें शामिल था, जिसके बाद योजना बनाई गई और उसके बाद छत्तीसगढ़ के सुरक्षाकर्मियों की मदद के लिए ओडिशा की फोर्स का भी सहयोग मांगा गया था, लेकिन योजना स्तर पर वह शामिल नहीं थे। हालांकि, बाद में वहां से भी मदद आई और इसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया।"

मृत नक्सलियों की संख्या बढ़ने पर उन्होंने कहा, "अक्सर देखते हैं कि नक्सली एनकाउंटर में जितने भी शव बरामद होते हैं, मरने वालों की संख्या उससे भी ज्यादा होती है।"

गरियाबंद में नक्सलियों की गतिविधियों को अचानक से बढ़ने पर आईजी रेंज ने कहा, "यह नक्सली यहां रहा करते थे और वह यहां पर काफी प्रभावी थे। इनका बस्तर से आवागमन बना रहता है।"

मुठभेड़ गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के घने जंगलों में हुई है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। जानकारी के अनुसार, इस इलाके में 50 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे, जिनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। फिलहाल सुरक्षाबलों ने जंगल के हर कोने में तलाशी शुरू कर दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Jan 2025 11:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story