खेल: दिल्ली प्रीमियर लीग वाटिका की जीत में चमका 16 वर्षीय आदिथ, चार गोल दागे
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। पहली दिल्ली प्रीमियर लीग की विजेता वाटिका फुटबाल क्लब की टीम ख़राब प्रदर्शन के दौर से बाहर निकलती नज़र आ रही है l डा अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब के विरुद्ध 5-1 की शानदार जीत के साथ वाटिका ने ना सिर्फ फार्म वापसी का संकेत दिया अपितु यह भी दर्शाया कि उसके युवा खिलाड़ी बड़े उलटफेर के लिए कमर कस चुके हैं l
खासकर टीम के सबसे युवा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द मैच 16 वर्षीय आदिथ रघुनाथन के जमाए चार गोल दर्शनीय रहे l एक गोल होकीप ने किया l पराजित नेशनल यूनाइटेड का इकलौता गोल जी कोम के नाम रहा l इस नतीजे के साथ वाटिका ने 11 मैचों में 16 अंक बना लिए हैं l नेशनल यूनाइटेड के इतने ही मैचों में 16 अंक हैं l
वाटिका ने इस शानदार जीत के साथ अपनी फार्म वापसी का संकेत दे दिया है l उसके फारवर्ड ने कमसे कम आधा दर्जन अवसरों पर आसान मौके गंवाए वरना जीत का अंतर और बड़ा हो सकता था l पराजित टीम के गोल कीपर लाइमुजेम केन सिंह ने पहले हाफ में कई सुन्दर बचाव किए लेकिन दूसरे हाफ में उसने जैसे हथियार डाल दिए l खासकर आदिथ के आक्रामक खेल के आगे नेशनल की रक्षापंक्ति और गोलकीपर असहाय नज़र आए l
उल्लेखनीय है कि अपने दसवें मुकाबले में नेशनल ने आठ खिलाडियों से उतरी वायुसेना को नौ गोलों से रौंद कर लीग की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी l लेकिन आज उसके खिलाड़ी रंग में नजर नहीं आए l
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Dec 2024 6:28 PM IST