राजनीति: केजरीवाल अपने समर्थकों के बीच बोले, 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ लड़ना होगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार की शाम तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद बड़ी संख्‍या में जुटे आम आदमी पार्टी (आप) समर्थकों से कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा।

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार की शाम तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद बड़ी संख्‍या में जुटे आम आदमी पार्टी (आप) समर्थकों से कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा।

केजरीवाल ने कहा, “मैंने कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा, अब मैं आ गया हूं। पूरे भारत से करोड़ों लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद भेजा। मैं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं अब आप सभी के साथ हूं।“

उन्‍होंने कहा, “देश को बचाने के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा… 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ एक साथ लड़ना होगा।”

केजरीवाल ने कहा, ''मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। शनिवार को दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले हम सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में आप लोगों से मिलेंगे।''

केजरीवाल की 40 दिन की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को खत्‍म हो गई , जब सुप्रीम कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में उन्हें 1 जून तक के लिए जमानत दे दी।

अदालत के आदेश के अनुसार, आप सुप्रीमो को 2 जून तक तिहाड़ जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। उन्हें 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।

सात चरणों के लोकसभा चुनाव का अंतिम दौर 1 जून को निर्धारित है। नतीजे 4 जून को आएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2024 2:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story