कानून: एसडीएम थप्पड़ कांड आरोपी नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
देवली (राजस्थान), 17 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को रविवार को देवली के अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देवली के ग्राम न्यायालय में हुई पेशी के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष मीणा ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामला समरावता गांव का है, जहां देवली उनियारा सीट पर वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। डीसीपी रघुवीर सिंह ने बताया कि नरेश कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रविवार को देवली न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय ने आरोपी को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा की एसडीएम अमित चौधरी से किसी बात पर बहस हो गई थी। बहस इस कदर बढ़ गई कि नरेश मीणा ने एसडीएम को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई। घटना के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने मौके पर जमकर हुड़दंग मचाया, आगजनी की और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
जिलाधिकारी सौम्या झा ने कहा था कि उपद्रव करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा, संपत्ति को हुए नुकसान का मूल्यांकन भी किया जा रहा है, ताकि भरपाई की जा सके।
उल्लेखनीय है कि नरेश मीणा ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। इसके बाद पार्टी ने उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2024 7:28 PM IST