राजनीति: भागलपुर में प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक सभा होगी, 13 जिलों के किसान जुटेंगे दिलीप जायसवाल

भागलपुर में प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक सभा होगी, 13 जिलों के किसान जुटेंगे  दिलीप जायसवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने शनिवार को कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में आगमन हो रहा है। इसकी तैयारी को लेकर एनडीए के सभी पांच दलों के नेता और कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

भागलपुर, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने शनिवार को कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में आगमन हो रहा है। इसकी तैयारी को लेकर एनडीए के सभी पांच दलों के नेता और कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की भागलपुर में होने वाली सभा ऐतिहासिक होगी, जिसमें आसपास के 13 जिलों के किसान भाग लेंगे।

भागलपुर में शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री यहीं से किसान सम्मान निधि की राशि भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा करेंगे।

उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा, "असल में तेजस्वी यादव कहीं से डॉक्टर की डिग्री ले लिए, पढ़ाई कर लिए। असल में पढ़ाई कर नहीं पाए, मैट्रिक फेल रह गए, लेकिन इस बीच लगता है, वह डॉक्टर की डिग्री लिए हैं। उनको कुछ चीज डॉक्टर पर छोड़ना चाहिए। बहुत ज्यादा मेडिकल एक्सपर्ट नहीं बनना चाहिए।"

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार चार डिग्री से लेकर 44 डिग्री के तापमान में बिहार के लिए काम करते हैं, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। मुख्यमंत्री का काम ही उनकी पहचान बन चुकी है। विकास की जो आंधी बह रही है, उसी से विपक्ष हताश है।

उन्होंने कहा कि देश में दो नेताओं का कोई विकल्प नहीं है। केंद्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। 'प्रगति यात्रा' की सफलता को देख विपक्षी पार्टियां हताश हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Feb 2025 10:51 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story