संस्कृति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 121वां एपिसोड प्रसारित होगा आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 121वां एपिसोड प्रसारित होगा आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम का आज 121वां एपिसोड प्रसारित होगा। पीएम मोदी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम का आज 121वां एपिसोड प्रसारित होगा। पीएम मोदी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री देशवासियों को समसामयिक विषयों की जानकारी देते हैं और मूल समस्याओं की ओर बेहद सामान्य तरीके से ध्यानाकर्षित कराते हैं। अप्रैल माह के आखिरी रविवार यानी 27 अप्रैल को पीएम मोदी एक बार फिर भारत को संबोधित करेंगे। यह प्रसारण पहलगाम आतंकी हिंसा के बाद हो रहा है, सो उम्मीद है कि उस पर भी प्रधानमंत्री अपने विचार रख सकते हैं। साथ ही बढ़ती गर्मी को लेकर भी टिप्स दे सकते हैं। पिछले एपिसोड में उन्होंने योग दिवस काउंटडाउन की बात की थी।

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर इसे लेकर जानकारी दी है, जिसमें लिखा है- आज 11 बजे ट्यून इन करें मन की बात के 121वें एपिसोड के लिए। एक तस्वीर है जिसमें दिन, समय और कहां प्रसारित होगा, इसकी जानकारी भी दी गई है।

पिछले एपिसोड में पीएम मोदी ने परीक्षा देकर लौटे छात्रों को नए टास्क भी दिए थे। उन्होंने कहा था कि इस बार गर्मियों में उन्हें कुछ नया सीखना है और उसे हैशटैग माईहॉलीडे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है। इसी संस्करण में पीएम मोदी ने देशवासियों को चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी थीं और गर्मी के इस तपते मौसम में शहरों और गांवों में पानी बचाने की तैयारियों पर बात की थी। कहा था कि देशभर में कृत्रिम तालाब, चेक डैम, बोरवेल रीचार्ज और कम्युनिटी सोक पिट का निर्माण किया जा रहा है।

बता दें, पीएम का रेडियो शो 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी भी शामिल हैं।

कार्यक्रम की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के विभिन्न स्टेशनों से की जाती है। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 April 2025 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story