व्यापार: देश स्टील मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए कल लॉन्च होगी पीएलआई 1.1 स्कीम

केंद्रीय स्टील एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टील इंडस्ट्री के लिए ‘पीएलआई योजना 1.1’ लॉन्च करेंगे। इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश देश में स्टील मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाना है।

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय स्टील एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टील इंडस्ट्री के लिए ‘पीएलआई योजना 1.1’ लॉन्च करेंगे। इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश देश में स्टील मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाना है।

स्टील मंत्रालय द्वारा नवंबर 2020 में शुरू की गई पीएलआई योजना से स्टील सेक्टर ने 27,106 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता आकर्षित की है। इससे 14,760 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है। साथ ही एयरोस्पेस, रक्षा शक्ति और ऑटोमोटिव क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले 7.9 मिलियन टन 'स्पेशलिटी स्टील' का अनुमानित उत्पादन हुआ है।

नवंबर 2024 तक, कंपनियों ने 18,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 8,660 से अधिक रोजगार सृजित किए हैं।

रविवार को स्टील मंत्रालय की ओर से दिए गए आधिकारिक बयान में कहा गया था कि मंत्रालय द्वारा लगातार योजना में भागीदार कंपनियों से बातचीत की जा रही है और इस आधार पर हमें लगा कि अधिक भागीदारों को आकर्षित करने के लिए हमें योजना को दोबारा अधिसूचित करने की आवश्यकता है।

प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम 2020 में ग्लोबल लॉकडाउन के समय घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट करने के लिए शुरू हुई थी। शुरुआत में यह तीन सेक्टरों के लिए थी, जिसे नवंबर 2020 में बढ़ाकर स्टील सेक्टर के लिए भी लागू कर दिया गया।

स्टील मंत्रालय ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने और नेट जीरो लक्ष्य की दिशा में प्रगति करने में स्टील इंडस्ट्री की मदद के लिए 15,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ ‘ग्रीन स्टील मिशन’ भी तैयार कर रहा है।

इस मिशन में ग्रीन स्टील के लिए पीएलआई योजना, रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग के लिए प्रोत्साहन और उद्योग की पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ाने के लिए सरकारी एजेंसियों के लिए ग्रीन स्टील खरीदने का आदेश शामिल है।

न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय (एमएनआरई) ने ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और उपयोग के लिए राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है। स्टील सेक्टर भी इस मिशन में एक पक्षकार है और उसे वित्तीय वर्ष 2029-30 तक मिशन के तहत आयरन और स्टील सेक्टर में पायलट परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 455 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Jan 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story