राजनीति: पहले ही 1,000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर बीपीएससी की सीटों को बेचा गया है प्रशांत किशोर

पहले ही 1,000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर बीपीएससी की सीटों को बेचा गया है  प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा परीक्षा हो भी जाए तो इन अभ्यर्थियों को कोई लाभ नहीं होने वाला है।

अरवल, 30 जनवरी (आईएएनएस)। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा परीक्षा हो भी जाए तो इन अभ्यर्थियों को कोई लाभ नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा कि पहले ही सीटों को बेच दिया गया है। 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला करके पहले ही सीटों को बेचा गया है।

अरवल में किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जब मैं अनशन पर बैठा था तब से कह रहा हूं कि बिहार लोक सेवा आयोग की ज्यादातर सीटों को पहले ही बेच दिया गया है। यह 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया गया है। 30 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ रुपए में सीटों को बेचा गया है।

उन्होंने कहा कि हम बच्चों के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं ताकि परीक्षा रद्द हो जाए। शुक्रवार को इस मामले को लेकर न्यायालय में सुनवाई भी है। लेकिन, परीक्षा रद्द भी हो जाए तो बच्चों के साथ न्याय नहीं होगा, क्योंकि सीट पहले ही बेच दी गई है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में यह कोई पहली परीक्षा नहीं है, जिसका पेपर आउट हुआ हो, पिछले कुछ सालों में जो भी परीक्षा हुई, उनमें ज्यादातर परीक्षाओं में पेपर लीक हुआ है। नीतीश सरकार ने पेपर लीक में शामिल एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है। इसकी जगह सरकार ने बच्चों पर लाठियां बरसाई हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अब नीतीश कुमार को वोट से चोट देनी होगी। लाठी की चोट पांच-छह दिन में ठीक हो जाती है, लेकिन वोट की चोट पांच साल तक रहती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jan 2025 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story